17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चे प्रत्यक्ष अनुभव से बेहतर सीखते हैं

प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, सूर्यगढ़ा परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का भव्य आयोजन किया गया

मेला में 16 संकुल केंद्रों के कुल 80 प्रतिभागियों ने किये प्रदर्श प्रस्तुत

सूर्यगढ़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, सूर्यगढ़ा परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का भव्य आयोजन किया गया. यह मेला पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चला. जिसमें शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयी शिक्षा को अधिक रोचक, प्रभावी और व्यावहारिक बनाना था. मेले में प्रखंड के कुल 16 संकुलों के विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें प्लस टू श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो-रामपुर, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय अलीनगर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मानुचक, प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खावा-राजपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय मानिकपुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लोशघानी सहित अन्य विद्यालय शामिल रहे.

प्रदर्श मेला में गणित, विज्ञान, भाषा, अंग्रेजी, उर्दू और पर्यावरण विषयों से जुड़े नवाचारी शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की गयी. विभिन्न मॉडल, चार्ट और शिक्षण उपकरणों के माध्यम से कठिन विषयों को सरल ढंग से समझाया गया. जिसे देखकर छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे. प्रतियोगिता में 16 संकुल केंद्रों के कुल 80 प्रतिभागी अपने टीम का प्रदर्श प्रस्तुत किये. हिंदी भाषा में प्राथमिक विद्यालय लोसघानी के प्रतिभागी प्रीत रंजन के प्रदर्श को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जबकि अंग्रेजी भाषा में कन्या मध्य विद्यालय सूर्यगढ़ा की प्रतिभागी खुशबू कुमारी के प्रदर्श को प्रथम स्थान मिला. उर्दू भाषा में मध्य विद्यालय मानिकपुर के शेख नदिया व आफरीन अरकीब के प्रदर्श को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. गणित भाषा में प्राथमिक विद्यालय रेपुरा मुसहरी के प्रतिभागी राजीव रोशन के प्रदेश को प्रथम स्थान मिला. जबकि पर्यावरण विषय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांयटोला खावा के प्रतिभागी रवीना राज के प्रदर्शन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी परिणीता ने अव्वल आये प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. विभिन्न भाषा में अव्वल आये प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सूर्यगढ़ा प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चे प्रत्यक्ष अनुभव से बेहतर सीखते हैं और टीएलएम शिक्षण को सरल व प्रभावी बनाता है. मौके पर मध्य विद्यालय मौलानगर के विद्यालय प्रधान सह सीआरसी जटाशंकर शर्मा, मध्य विद्यालय मानिकपुर के विद्यालय प्रधान सीआरसी श्री प्रसाद महतो, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर के विद्यालय प्रधान निर्भय कुमार सिंह, मुनेंद्र झा, सुरेश प्रसाद सिंह, अशोक वर्मा, राजेश कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel