बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया में स्वच्छता अभियान को मजबूत करने के लिए 10 स्वच्छता साथियों की नियुक्ति की गयी है. इसको लेकर बड़हिया नगर परिषद कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य पार्षद डेजी कुमारी के अलावा स्वच्छता पदाधिकारी राकेश कुमार, सिटी मैनेजर अनुप्रिया रानी, वार्ड पार्षद अमित शंकर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे. मुख्य पार्षद सहित अन्य लोगों द्वारा इन स्वच्छता साथियों को नियुक्ति पत्र (एग्रीमेंट पेपर) वितरित किया. नियुक्त स्वच्छता साथियों में मधु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राजू कुमार, वर्षा कुमारी, माधुरी कुमारी, राहुल कुमार, प्रतिमा कुमारी, शीला कुमारी, खुशबू कुमारी एवं पूजा कुमारी शामिल हैं. स्वच्छता पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इनका मुख्य कार्य नगर परिषद क्षेत्र में कचरा प्रबंधन को सुचारू बनाना और लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए जागरूक करना है. मौके पर मुख्य पार्षद डेजी कुमारी ने कहा कि नगर परिषद केवल संसाधन उपलब्ध करा सकती है, लेकिन नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी जनता की भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

