लखीसराय. 168 लखीसराय विधानसभा सीट पर इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिसकी मतगणना शुक्रवार को संपन्न हुई. मतगणना में विजय कुमार सिन्हा ने लगभग 24 हजार 852 मत से जीत हासिल की, जबकि महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी लगभग एक लाख के समीप वोट लाने में सफल रहे, वहीं नवोदित पार्टी जनसुराज के सूरज कुमार ने 10 हजार के करीब मत प्राप्त किये. इसके बाद सबसे अधिक मत नोटा ने प्राप्त किया है, जो चर्चा का विषय बना रहा. मतगणना केंद्र से माइकिंग कर प्रत्येक प्रत्याशियों को मिले मतों की संख्या बताने के दौरान 10 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिलने की सूचना के बाद केंद्र में मौजूद कई प्रत्याशी मौजूद लोगों से नजर नहीं मिला पा रहे थे तथा वहां से धीरे-धीरे कर खिसकने में अपनी भलाई समझी. नोटा में साढ़े पांच हजार से अधिक मत मिले जबकि 10 प्रत्याशियों को उससे काफी कम वोट मिले. वहीं सबसे कम मत अमरेश कुमार के नाम से नामांकन कराये प्रत्याशी को मिला, जिनका मत कुल ढाई सौ के आसपास ही रहा. कइयों तो हजार के नीचे ही रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

