10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश सहनी की पार्टी को मिला नया चुनाव चिन्ह, लेडीज पर्स के सिंबल पर चुनाव लड़ेगी VIP

मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को नया चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. विकासशील पार्टी के उम्मीदवार इस चुनाव में नाव की जगह अब लेडीज पर्स सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे.

मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का चुनाव चिन्ह बदल गया है. वीआईपी का चुनाव चिन्ह अब नाव की जगह लेडीज पर्स होगा. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी. उन्होंने बताया कि पार्टी को नया चुनाव चिन्ह लेडीज पर्स आवंटित किया गया है और इस चुनाव चिन्ह के साथ वीआईपी उम्मीदवार तीनों लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच जाएंगे.

महागठबंधन में शामिल हुई वीआईपी

वहीं, इससे पहले शुक्रवार को वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन के साथ आने की घोषणा की थी. जिसके बाद वीआइपी को राजद कोटे की तीन सीट गोपालगंज सुरक्षित, मोतिहारी और झंझारपुर देने की घोषणा की गयी. अब इन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक की जाएगी. इस बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा. इनमें से एक सीट पर मुकेश सहनी भी प्रत्याशी हो सकते हैं.

कार्यकर्ता की भूमिका में महागठबंधन के लिए प्रचार करेंगे : मुकेश सहनी

वहीं महागठबंधन में शामिल होने के बाद वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज से वीआइपी महागठबंधन का हिस्सा हो गयी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी. हम लोग लालू प्रसाद की विचारधारा मानने वाले लोग हैं.

सहनी ने कहा है कि तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा एक-दो दिनों में हो जायेगी. वहीं, इस चुनाव में हम पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और बिहार में महागठबंधन सभी सीटों पर जीते इसके लिए हम कार्यकर्ता बनकर काम करेंगे. चुनाव में उम्मीदवारों के लिए शनिवार और रविवार को पार्टी की बैठक होगी. उसके बाद हम नाम घोषित करेंगे.

मुकेश सहनी को मिली राजद के कोटे की सीट

बता दें कि शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया गया कि मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल होंगे. इस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में राजद को 26 सीटें मिली हैं. अब राजद ने वीआईपी को अपने कोटे से तीन सीटें देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत से मिलकर चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए नहीं है. ये गठबंधन भी विधानसभा चुनाव के लिए है.

उन्होंने दो टूक कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे. कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार बिहार में एनडीए की हार होगी. तेजस्वी ने कहा कि मुकेश सहनी ने अति पिछड़ों को एकजुट करने के लिए संघर्ष और मेहनत की है. बीजेपी ने उनकी पार्टी को तोड़ने की नापाक कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

Also Read: तेजस्वी यादव जमुई में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, अर्चना रविदास के लिए मांगेंगे वोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें