31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड थीम पर मनाया गया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

मासिक धर्म का होना कोई अपराध नहीं है और इस दौरान हीन भावना से ग्रसित होने की भी आवश्यकता नहीं है.

किशनगंज. मासिक धर्म का होना कोई अपराध नहीं है और इस दौरान हीन भावना से ग्रसित होने की भी आवश्यकता नहीं है. माहवारी स्वच्छता से ही कल का भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो सकता है. इस बात की जानकारी अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिला प्रशाशन एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में जिला पदाधिकारी विशाल राज के निदेशानुसार जिले के बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज, मवि मोहरमारी, मवि गलगलिया, उमवि मिरधनडांगी एवं उवि समेश्वर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया की दुनिया भर में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य, कल्याण और सशक्तीकरण के लिए अच्छी मासिक धर्म स्वच्छता महत्वपूर्ण है. यह महिलाओं और किशोरियों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैI मासिक धर्म स्वास्थ्य मानव अधिकारों, सम्मान और सार्वजनिक स्वास्थ्य का एक मूलभूत पहलू है. मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, जो हर साल 28 मई को मनाया जाता है, वर्जनाओं को तोड़ने और अच्छे मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. इस अवसर पर आज बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, रैली और सेमिनार शामिल था. डीसीएम सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया पर किसी भी तरह का अंधविश्वास अथवा झिझक रखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने इस विषय पर खुल कर बात करने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि माहवारी के दौरान स्वच्छ्ता नहीं रखने से कई तरह की बीमारी और समस्या होने की आशंका बनी रहती है. दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन मासिक धर्म के दौरान स्वच्छ्ता के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए ही अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छ्ता दिवस मनाया जाता है. इसके लिए जिले भर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों एवं विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel