किशनगंज राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ नूर आलम ने बुधवार को सदर थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें एक एआईएमआईएम नेता पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि 4 नवंबर 2025 को शाम करीब 7 बजे किशनगंज के चुड़ीपट्टी स्थित कॉमनिटी हॉल के निकट एक चुनावी सभा में एआईएमआईएम के एक नेता के द्वारा राजद के कोचाधामन विधानसभा उम्मीदवार मुजाहिद आलम पर आधारहीन और झूठे आरोप लगाए गए. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि जो आवेदन मिला है उसकी जांच करवाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

