25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने रखी अपनी स्थानीय समस्याएं

गांव घर में महिलायें अक्सर अपने स्वास्थ्य पोषण पर ध्यान नहीं देती हैं. बच्चों और परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने में, अपने पर ध्यान रखना पीछे छूट जाता है. जिससे उनके स्वास्थ्य और पोषण पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

किशनगंज.ठाकुरगंज. प्रखंड के पिपरीथान पंचायत की रूबिता साह ने महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता को लेकर अपनी आकांक्षा व्यक्त की. गणेश ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कायर्क्रम को संबोधित करते हुए वे कहती हैं कि गांव घर में महिलायें अक्सर अपने स्वास्थ्य पोषण पर ध्यान नहीं देती हैं. बच्चों और परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने में, अपने पर ध्यान रखना पीछे छूट जाता है. जिससे उनके स्वास्थ्य और पोषण पर बुरा प्रभाव पड़ता है. उन्होंने सरकार से महिलाओं के स्वास्थ्य पोषण के लिए नियमित जागरूकता कायर्क्रम, हेल्थ चेकअप और उपचार की व्यवस्था से जुड़ी अपनी आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने इस दिशा में कार्यरत संस्थानों को और बेहतर तरीके से कार्य करने की बातें कहीं. वहीं टेढ़ागाछ प्रखंड के खनियाबाद पंचायत के कृष्णा ग्राम संगठन की अनीता देवी ने महिलाओं के लिए बस सेवा शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ प्रखंड से अन्य जगहों पर जाने में दिक्कत होती है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी के कारण हम महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. महिला संवाद कार्यक्रम में कृष्णा ग्राम संगठन की महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के साधन विकसित करने और स्वास्थ्य सेवा की कमी से जुड़े मुद्दों पर अपनी आकांक्षा व्यक्त की. महिला संवाद कार्यक्रम में आरक्षण नीति से महिलाओं को लाभ. सड़क, बिजली, पानी की समस्या का निराकरण. आवास, छात्रवृत्ति, पोशाक, पेंशन की राशि में वृद्धि जैसे सभी मुद्दों पर किशनगंज की महिलाएं अपना अनुभव और आकांक्षा साझा कर रही हैं. अपने गांव–पंचायत में सरकार की विभिन्न योजना पर बात रख रही हैं. यह बानगी जिले के सभी सात प्रखंड में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में दिख रही है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं अपनी उन्नति के लिए सजग दिख रही हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाय जा रहे विभिन्न योजना का लाभ लेकर वे विकास के पथ पर आगे बढ़ने को दृढ़ संकल्पित नजर आ रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम का उदेश्य यही है. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से गांव–टोलो तक महिलाओं को अवगत कराना. जिससे महिलाएं अधिक से अधिक इसका लाभ ले सके. शनिवार को जिला के सभी सात प्रखंड के बीस ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel