किशनगंज एक महिला ने टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के एक युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. मामले में शुक्रवार को महिला थाना में आरोपित युवक टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र निवासी राहुल खतवे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. साथ ही आरोपित युवक के परिवार के छह सदस्यों पर भी अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. मामला दर्ज किए जाने के बाद महिला थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. पीड़िता के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित महिला दिल्ली में एक फैक्ट्री में मजदूरी करती थी. दो माह पूर्व फैक्ट्री के पास काम करने वाला आरोपी युवक रात में उसके कमरे में घुसकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया. विरोध करने पर आरोपी युवक ने शादी का झांसा दिया. शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा. कुछ दिनों बाद आरोपी युवक पीड़ित महिला को अपने किसी रिश्तेदार के घर ले गया. वहां के बाद किशनगंज ले आया. यहां भी महिला के साथ शारीरिक शोषण किया. जब पीड़िता ने एक बार फिर शादी की बात की तो 28 अक्टूबर को आरोपी युवक और आरोपी के परिवार के कुछ सदस्यों ने पीड़ित महिला के साथ मारपीट की. साथ ही अन्य पांच लोगों पर जबरन छेड़खानी के प्रयास का आरोप लगाया. थक हारकर पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. केस का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

