कोचाधामन के अलता कमलपुर की घटना
मायके वालों का आरोप : 14 साल से बच्चा नहीं होने पर किया जाता था प्रताड़ित
किशनगंज.
जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत अलता कमलपुर में एक महिला ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. मृतका संगीता कुमारी तरुण कुमार सिंह की पत्नी थी. मृतका महिला के भाई ने बताया कि उनकी बहन के साथ उसके पति तरुण कुमार सिंह व उसके घर वाले पिछले 14 साल से बच्चा नहीं होने के कारण मारपीट व प्रताड़ित करता था. शनिवार को भी मेरी बहन के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे मार डाला. इस दौरान मृतका महिला के पति तरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मेरे घर वालों के साथ अंडा को लेकर झगड़ा हुआ था तथा उसी को लेकर हमने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी और हम चले गये. इस दौरान हमारी पत्नी संगीता कुमारी ने जहर खा कर लिया. जब हमको पता चला तो उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर किया, सदर अस्पताल जब तक पहुंचे तबतक संगीता कुमारी ने दम तोड़ दिया. पुलिस शव अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

