29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव में जनहित में मतदान की अपील की गयी

विधानसभा चुनाव में जनहित में मतदान की अपील की गयी

ठाकुरगंज. एआइएमआइएम के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को ठाकुरगंज मे आयोजित की गई. धर्मकांटा चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष व अमौर के विधायक अख्तरुल इमान ने भारतीय जनता पार्टी के साथ राजद के वर्तमान विधायक पर जमकर निशाना साधते कहा कि अगर क्षेत्र का विधायक सही होता, तो लोगों को दर-दर भटकना नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि एक छोटी सी गलती के कारण विधानसभा क्षेत्रवासियों को आज भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में सही फैसला लेने और ऐसी पार्टी को चुनने का आह्वान किया जो उनकी आवाज को मजबूती से उठाए. इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के ऊपर भी हमला बोला और उनके द्वारा शेरशाहवादी बिरादरी के ऊपर किये गए बयान को गलत बताते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र में अगर कोई गलत कार्य हो रहा है तो प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और हम प्रशासन के साथ हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईएमआईएम सीमांचल युवा संगठन प्रभारी गुलाम हसनैन ने की.

बैनर में नहीं थी जिला अध्यक्ष की तस्वीर

कार्यक्रम में एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ़ हैबर बाबा की तस्वीर बैनर में नहीं थी. इस बात का जिलाध्यक्ष ने विरोध जताया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान मूक दर्शक बने रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel