पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-8 के बारहघरिया गांव में जल जमाव होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस गांव में एक ओर जहां बारिश का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है तो दूसरी ओर नाले का दूषित पानी के सड़क पर बहाव होने से गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बनता जा रहा है. बता दें कि वर्तमान समय में देवीचौक-सोनापुर मुख्य पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिससें मुख्य पथ पर पूर्व में बना कलवर्ट बंद हो गया है और बारहघरिया गांव के पानी की निकासी नही हो पा रही है. इसी कारण गांव में जलजमाव की समस्या बन गयी है. युवा समाजसेवी वीर सिंह ने बताया कि सोनापुर मुख्य पथ का निर्माण होने से संवेदक द्वारा पूर्व में बना कलवर्ट को बंद कर दिया गया है. लगभग एक सप्ताह से गांव में जल जमाव की समस्या बनी हुई है. पंचायत की योजना से गांव में वर्षो पूर्व बना नाले की भी साफ-सफाई कभी नहीं करायी गयी. परिणाम है कि नाले का दूषित पानी भी सड़क पर बह रहा है. जिससे गांव में संक्रमण फैलने की आशंका बन गयी है. प्रतिदिन गांव के बच्चे बीमार हो रहे है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जनहित में बंद कलवर्ट के स्थान पर शीघ्र नये कलवर्ट का निर्माण कराने एवं नाले की साफ-सफाई तथा आवश्यकता अनुसार मुख्य पथ के कई स्थानों पर भी कलवर्ट का नया निर्माण कराने की मांग की है. इधर सीओ मोहित राज ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर स्थल जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मौके पर संजय कुमार सिन्हा, विजय सिन्हा, निरंजन सिन्हा, संतोष सिंह, सुबल सिंह, राजबल सिंह, प्रशांत सिन्हा, रंजन सिन्हा, विश्वनाथ सिंह सहित गांव की महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है