गलगलिया
. भारत-नेपाल सीमा के रास्ते मानव तस्करी का मामला सामने आया है. सोमवार की देर शाम सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में एसएसबी 41 बटालियन भातगांव बीओपी के जवानों ने दो नाबालिक लड़की व एक नाबालिक लड़का के साथ एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया. पूछताछ और छानबीन में कई तरह के खुलासे हुए हैं. एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि गुप्त सूचना भातगांव बीओपी के रास्ते दो नाबालिक लड़की और एक नाबालिक लड़का को एक तस्कर नेपाल ले जाने की फिराक में था. सूचना मिलने पर एसएसबी की महिला कर्मी ने सभी को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि तस्कर नेपाल के जाने वाला था. भारत नेपाल सीमा भात गांव बीओपी हेड क्वार्टर की बीआइटी की महिला कर्मी टीम भारत नेपाल चेकपोस्ट पर अवागमन करने वाले की जांच कर रही थी, तभी दो नाबालिक युवती और एक नाबालिक लड़का साथ एक लड़का एक तस्कर भारत से नेपाल प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. संदिग्ध अवस्था में सभी को देखने पर दोनों नाबालिक लड़की से बीआइटी टीम ने पूछताछ आरंभ की पूछताछ में आरोपित और नेपाल के भद्रपुर बस स्टैंड के पास ले जा रहे थे, जहां से कोई आदमी इसे लेके कही बाहर जाने बाला था नाबालिक युवती को काम दिलाने के नाम पर नेपाल सप्लाई करने के फिराक में था, जिसके बाद नाबालिक और आरोपित को गलगलिया थाने के हवाले कर दिया गया. इस संदर्भ में गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पोस्को एक्ट के तहत गलगलिया थाना में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. नाबालिक युवती को बाल संरक्षण इकाई की भेजने की कार्रवाई चल रही है. मानव तस्करी से बचाए गए नाबालिक युवती का नाम लवली बेगम उम्र 15 वर्ष पिता नबीबुल रहमान धूमगढ़ थाना पठामारी, दूसरा सुवित्रा कुमारी पिता कृष्णा यादव सकिन भैंसलौटी तीसरा नाबालिक लड़का मो नज्में आलम पिता इरशाद आलम साकिन डांगीबारी थाना कुर्लीकोट जिला किशनगंज का निवासी बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि मानव तस्करी के आरोपित का मो मुजाहिर पिता अब्दुल मतीन साकिन डांगी बारी मतीन टोला थाना कुलीकोट जिला किशनगंज निवासी बताया, जिस पर गलगलिया कांड संख्या 68/25 दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत सु संगत धारा एवं पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए नाबालिक युवती का कोर्ट में बयान दर्ज करवाते हुए मंगलवार को आरोपित को जेल भेज दिया गया. मौके पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग रानीडंगा सेक्टर के इंस्पेक्टर पल्लव दास भातगांव के असिस्टेंट कमांडेंट पीयूष कुमार एसएसबी के महिला जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

