पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने भूमि विवाद में मारपीट के दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा है. गिरफ्तार आरोपित दानियल हांसदा पिता कन्हैया हांसदा एवं फिलमन हांसदा पिता दानियल हांसदा गोरुखाल पंचायत के कच्चाखुआ आदिवासी टोले के रहने वाले बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीते 14 मार्च को सुनील मरांडी एवं तलु हांसदा के बीच रास्ते में टाटी लगाने को लेकर विवाद हो गया था. घटना को लेकर सुनील मरांडी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 71/25 दर्ज किया गया था और कच्चाखुआ गांव के तलु हांसदा, दानियल हांसदा, फिलमन हांसदा, सेलेस हांसदा, सीमा टुडू, समियल हांसदा को नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़ित सुनील मरांडी ने प्राथमिकि में कहा है कि उक्त सभी आरोपित तीर-धनुष एवं तलवार से लैस होकर हमला कर दिया था. गांव के सेलेस हांसदा अपने हाथ में लोहे का रड से सुनील के सिर पर जान मारने की नीयत से वार कर दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि कांड के पर्यवेक्षण उपरांत घटना में दोनों की संलिप्ता पाई गयी थी. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रविवार को भेजा गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई कैलाश सोरेन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है