टेढ़ागाछ. टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झाला पंचायत अंतर्गत हजारी चौक के समीप देर शाम को दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों में एक युवक रहबर कुजरी, जिला अररिया का निवासी है तो वही दूसरा इम्तियाज आलम कुछहां जिला अररिया निवासी है. स्थानीय ग्रामीण के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने इम्तियाज आलम की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सेंटर रेफर कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

