किशनगंज. दो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटना प्रकाश में आयाी है. पहली घटना में टेउसा काला पहाड़ में एक जलसे में शामिल होने गए व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी. बाइक ऑनर ने मंगलवार को बाइक चोरी की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करायी है. पीड़ित रूहुल अमीन के अनुसार वे बीआर 37 एजी/ 9794 नंबर की बाइक को जलसा स्थल के बाहर लगाकर चले गए. कुछ देर बाद वापस लौटे तो बाइक गायब थी. दूसरी बाइक चोरी की घटना ढेकसारा में घटी. पीड़ित सत्येंद्र सिंह ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बीआर 37 एक्स / 2877 नंबर की बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया है कि वे एक शादी समारोह में गए थे. शादी समारोह स्थल के बाहर बाइक लगायी थी. शादी के पंडाल से बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

