22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये रेल मार्ग बनने से ठाकुरगंज स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, चार मार्गों के लिए खुलेंगी यहां से ट्रेन

रेलवे द्वारा हाल ही में घोषित एक नए मार्ग के निर्माण के बाद ठाकुरगंज एक ऐसा स्टेशन बन जाएगा जहां से चार मार्गो की ट्रेनें खुलेंगीं. वर्तमान में ठाकुरगंज से किशनगंज और सिलीगुड़ी की ट्रेन चलती है. वहीं नव निर्माणाधीन गलगलिया अररिया रेल लाइन के पूरा हो जाने के बाद ठाकुरगंज से पश्चिम की तरफ यानी अररिया का रेल मार्ग खुल जाएगा.

बच्छरात नखत, ठाकुरगंज

चिकेननेक की सुरक्षा को देखते हुए उठाये जा रहे कदम में ठाकुरगंज बड़ी महती भूमिका अदा करने जा रहा है. रेलवे द्वारा हाल ही में घोषित एक नए मार्ग के निर्माण के बाद ठाकुरगंज एक ऐसा स्टेशन बन जाएगा जहां से चार मार्गो की ट्रेनें खुलेंगीं. वर्तमान में ठाकुरगंज से किशनगंज और सिलीगुड़ी की ट्रेन चलती है. वहीं नव निर्माणाधीन गलगलिया अररिया रेल लाइन के पूरा हो जाने के बाद ठाकुरगंज से पश्चिम की तरफ यानी अररिया का रेल मार्ग खुल जाएगा. नयी घोषणा के बाद सरजमीन पर उतरने के बाद ठाकुरगंज अब बंगलादेश सीमा से जुड़ जाएगा.

ठाकुरगंज – चटेरहाट के बीच फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी

बताते चले रेलवे बोर्ड ने ठाकुरगंज-चटेरहाट (रंगापानी और धूमडाँगी) के बीच 24.40 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन के लिये फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है. ठाकुरगंज-चटेरहाट (रंगापानी और धूमडाँगी) के बीच फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी के बाद ठाकुरगंज रेल संघर्ष समिति ने ख़ुशी जाहिर करते हुए रेल मंत्री को बधाई दी है. विगत 15 जुलाई को जारी निविदा के तहत अंतिम स्थल सर्वेक्षण में 24.40 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण होगा. जिसमें भूमि की आवश्यकता के साथ-साथ सर्वेक्षण,मिट्टी की जांच,बोर हॉल ड्रिलिंग द्वारा पुलों के लिए भू-वैज्ञानिक जांच,प्रस्तावित पुलों के लिए जल मार्ग, स्टेशन यार्ड, ट्रैफिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जैसे कई कार्य शामिल है.

ठाकुरगंज से एनजीपी की दूरी हो जाएगी कम

बताते चले इस रेल लाइन के बन जाने से ठाकुरगंज जंक्शन से एनजेपी तक सीधी रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी. जो अभी भाया सिलीगुड़ी होती है. इस रेल मार्ग के बनने से ठाकुरगंज से एनजीपी की दूरी भी कम हो जायेगी. बताते चले वर्तमान में ठाकुरगंज से एनजीपी की दुरी भाया सिलीगुड़ी 63 किमी है जो नए रेल लाइन बनने से घटकर 45 किमी हो जाएगी. बताते चले चटेरहाट अलुआबाड़ी एनजीपी रेल खंड पर अवस्थित एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है जहां से एनजीपी की दूरी 21 किमी है.

सीमांचल में रेलवे कई योजनाओं पर कर रहा है काम

वहीं इस योजना के बाद गलगलिया में रेलवे की ओर से एक अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बनाने के रेलवे के प्रस्ताव को भी एक बड़ा आधार मिलेगा. बताते चले गलगलिया से भद्रपुर होते हुए कजली बाजार (नेपाल) तक 12.5 किमी नई रेल लाइन भी प्रस्तावित है जिसके फाइनल लोकेशन सर्वे को भी रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. वही विराटनगर (जोगबनी) से ठाकुरगंज-बागड़ोगरा के रास्ते न्यू माल जंक्शन (मालबाजार) तक 190 किमी की एक नई रेल लाइन को भी मंजूरी मिली हुई है. चिकन नेक एरिया में सामरिक दृष्टिकोण को देखते हुए इन नई लाइन का निर्माण किया जाएगा. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा और कम समय में लंबी दूरी तय किया जा सकेगा. इस लाइन के बन जाने से सुरक्षा बल को भी काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है. बताते चले सीमांचल का यह इलाका चिकननेक के नाम से चर्चित है जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है. केंद्र सरकार इस इलाके में मजबूत रेल नेटवर्क के लिए काफी प्रयासरत है. इसी कड़ी में ठाकुरगंज अररिया नई रेल लाइन के निर्माण के लिए केंद्र ने पर्याप्त राशि भी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel