किशनगंज.
बंगाल के हरीरामपुर से चोरी हुई ट्रैक्टर को किशनगंज से बरामद किया गया है. शहर के घोड़ामारा के समीप बिना नंबर के ट्रैक्टर को सड़क किनारे से जब्त किया गया. टाउन थाना पुलिस की सूचना पर किशनगंज पहुंची हरीरामपुर पुलिस को ट्रैक्टर सौंप दिया गया है. हरीरामपुर से गत छह मई को ट्रैक्टर चोरी हो गया था. ट्रैक्टर मालिक के लिखित शिकायत पर हरीरामपुर थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में मुस्लिम मिंया को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान मुस्लिम ने करणदिघी निवासी सलीम अली को ट्रैक्टर बेचने की बात स्वीकार की थी. पुलिस की जांच में सलीम के द्वारा चोरी के ट्रैक्टर को किशनगंज में छिपा कर रखने की बात सामने आई. बंगाल पुलिस ने किशनगंज पुलिस से संपर्क कर ट्रैक्टर को घोड़ामारा से बरामद कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है