-एसएसबी श्वान दस्ता भी रहा सक्रिय ठाकुरगंज ठाकुरगंज रेलवे कालोनी में स्थित काली मंदिर में हुई चोरी के बाद सोमवार को पटना से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. जांच अभियान का नेतृत्व कटिहार रेल पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रियव्रत ने किया. इस दौरान एसएसबी के श्वान दस्ते की भी मदद ली गई, जिसने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की. फॉरेंसिक टीम ने मंदिर के गर्भगृह, दान पेटी, प्रवेश और निकास द्वार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से साक्ष्य एकत्र किए. मंदिर के पुरोहित देवकांत पांडे, कमेटी के सचिव नरेश ठाकुर, उपाध्यक्ष मोहितोष राहा, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार अधिकारी, सदस्य नंता रहा, उत्तम रक्षित सहित अन्य सदस्य जांच के दौरान उपस्थित रहे और अधिकारियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई. कटिहार रेल पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक प्रियव्रत ने बताया कि एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. बताते चलें कि ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित काली मंदिर में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने पूरी तरह सुनियोजित ढंग से बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मां काली की प्रतिमा पर चढ़ाए गए कीमती आभूषणों की चोरी की. निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर के समीप करीब ढाई फीट लंबा 16 एमएम का लोहे का रॉड बरामद हुआ, जबकि मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह के गेट पर लगे कुल चार ताले मौके से गायब पाए गए. इससे स्पष्ट है कि चोर पूरी तैयारी और पूर्व योजना के साथ मंदिर में दाखिल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

