किशनगंज. शहर के अभिषेक होटल के निकट मंगलवार को पटना से आयी निगरानी विभाग की सात सदस्यीय टीम ने किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को दो लाख 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. दरअसल शहर के वार्ड संख्या 22 खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी ने 30 नवंबर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवायी थी. ओवेस अंसारी का कहना था कि राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान ने शिकायतकर्ता की जमीन के परिमार्जन के लिए रिश्वत मांग रहा है. निगरानी थाने में परिवाद दर्ज किये जाने के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन के बाद निगरानी थाने में मामला दर्ज करवाया गया. कार्रवाई के लिए पटना से निगरानी डीएसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम यहां पहुंची और राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. टीम को अपनी पहुंच की दी धमकी निगरानी के डीएसपी विनोद कुमार पांडे ने बताया कि शिकायतकर्ता के पिता के जमीन का परिमार्जन और मां की जमीन के रेंट फिक्शेसन के लिए अंचल कार्यालय किशनगंज में आवेदन दिया गया था. कर्मचारी ने फोन कर रिश्वत की मांग की. वह दो लाख 70 हजार मांग रहा था, बाद में दो लाख 50 हजार में फाइनल हुआ. मंगलवार को वह अभिषेक होटल के पास पैसा लेने के लिए आया और टीम ने उसे पकड़ लिया. आरोपित राजस्व कर्मचारी रुपये फेंकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जब आरोपित का हाथ धुलवाया गया तो वह गुलाबी हो गया. आरोपित ने निगरानी की टीम को इस दौरान अपने पहुंच की धमकी भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

