10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने काटा चालकों का काटा चलान, किया जागरूक

रविवार को एलआरपी चौक स्थित हाइवे मार्ग वाले अंडर पास के इर्द गिर्द वाहनों से लगने वाले जाम निजात दिलाने अभियान चलाया गया

पौआखाली रविवार को एलआरपी चौक स्थित हाइवे मार्ग वाले अंडर पास के इर्द गिर्द वाहनों से लगने वाले जाम निजात दिलाने अभियान चलाया गया. अभियान में पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित सिंह थे. जहां- तहां वाहन खड़ा करने वाले वाहन मालिकों को ऐसा नही करने की चेतावनी दी . थानाध्यक्ष ने इस दौरान दो वाहनों का दो हजार रुपए का चालान भी काटा है. वैसे पुलिस की इस कार्रवाई का नगर के मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबू नसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबूजर गफ़फारी, सुधीर यादव सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया है. दरअसल हाइवे मार्ग 327 ई वाले अंडर पास व उसके आसपास उत्तर और दक्षिण साइड वाले सर्विस रोड में प्रत्येक दिन जाम की समस्या बनी रहती है. खासकर अंडर पास वाले जगह को ई रिक्शा चालकों ने अनाधिकृत तरीके से पड़ाव बना डाला है जिस कारण इस जगह पर जाम से राहगीर काफी त्रस्त रहते हैं. गौरतलब है कि पौआखाली बाजार होकर किशनगंज की ओर जाने के लिए तथा पेटभरी ठाकुरगंज, मीरभिट्ठा बहादुरगंज के अलावे रेलवे स्टेशन, पांचगाछी, डुमरिया, जियापोखर, कद्दूभिट्ठा की ओर आने जाने के लिए हाइवे के अंडर पास से होकर ही गुजरना पड़ता है. यहां भारी वाहनों के परिचालन होने के समय घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है अक्सर जाम में मरीजों को ढोने वाली एंबुलेंस वाहन भी फंस जाया करती है और तब जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ती है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अन्य राहगीरों ने पुलिस प्रशासन से यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहन चालकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel