10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बच्चों में मामूली मारपीट, अभिवावक ने कक्षा में छात्र को पीटा

पोठिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की घटना

पोठिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की घटना

बिना किसी को कुछ बोले अभिवावक स्कूल और कक्षा में किये प्रवेशपहाड़कट्टा

पोठिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोटाथाना में तीसरी कक्षा के एक छात्र की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. छात्र का इलाज पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोटाथाना में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक अभिभावक विद्यालय कक्ष में पहुंचकर कक्षा तीन के छात्र मौसम आलम (9 वर्ष) की बेहरहमी से पिटाई करने लगा.

मिली जानकारी के अनुसार मौसम को उसके ही कक्षा की एक छात्रा से मामूली बात को लेकर दोनों बच्चों में मारपीट हो गयी. छात्रा के पिता रमेश लाल गणेश को इसकी जानकारी मिलते ही वे गुस्से में लाल-पीले होकर विद्यालय पहुंचे. अभिवावक विद्यालय में बिना किसी को शिकायत किये वह छात्र मौसम आलम की बुरी तरह पिटाई करने लगे. इस करतूत का विरोध करने पर सहायक शिक्षिका मिन्हाज बेगम सेअभद्र व्यवहार किया और झगड़ा करने को उतारू गो गए. भोटाथाना पंचायत के वार्ड संख्या-4 निवासी घायल छात्र के पिता मो मुस्तफा ने बताया कि बच्चे को दीवार पर पटक-पटक कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सूचना मिलने पर आनन-फानन में बच्चे को रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ लेकर गए वहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल छात्र के पिता ने प्रधानाध्यापक हरिपद गणेश पर विद्यालय के संचालन में लापरवाही बरतने का व आरोपित ग्रामीण रमेश लाल गणेश पर बेरहमी से मारपीट के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक हरिपद गणेश ने बताया कि घटना के दिन गुरुवार को बीएलओ के काम से वे विद्यालय से बाहर थे.

क्या कहते है बीईओ

बीईओ कुमकुम मल्लिक ने बताया कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही प्रतीत हो रही है.विद्यालय का मुख्यद्वार यदि बंद रहता तो अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति विद्यालय में प्रवेश कर इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे पाता. घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel