– जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति (नमामि गंगे), फोरेस्ट टास्क फोर्स एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक आयोजित किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति (नमामि गंगे), फोरेस्ट टास्क फोर्स एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि किशनगंज जिले के सभी निजी अस्पतालों में बायो-मेडिकल कचरे के उचित निस्तारण की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. सभी अस्पतालों से दैनिक बायो-मेडिकल कचरा उठाव की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने तथा शहरी क्षेत्र के सभी निजी अस्पतालों की भौतिक जांच कराने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए शनिवार एवं सोमवार को 10-10 अस्पतालों की जांच करवाने तथा बायो-मेडिकल कचरे के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. संबंधित सभी अस्पतालों की जांच के लिए टीम का गठन कर स्ट्रॉन्ग एक्शन लेने के निर्देश जारी किए गए. सर्किट हाउस के पीछे पार्क निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि लगभग 50% कार्य पूर्ण हो चुका है. डीएम विशाल राज ने डीडीसी प्रदीप कुमार झा को स्थल का भ्रमण करने का निर्देश दिया. साथ ही सर्किट हाउस से पार्क तक पहुंच मार्ग हेतु उपयुक्त स्थान चिह्नित करने को भी कहा गया. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि जहां-जहां कचरा उठाव बाधित है, वहां तत्काल उठाव सुनिश्चित किया जाए. विद्युत विभाग को खुले में किए जा रहे कार्य स्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित कार्य करने का निर्देश दिया गया. खगड़ा मेले के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिला पदाधिकारी ने निर्माण स्थल पर जमा कचरे के तत्काल उठाव का भी निर्देश दिया. चारों नगर निकायों को ओपन कंस्ट्रक्शन पर फाइन लगाने तथा निर्माण कार्य के दौरान ग्रीन कवरेज अनिवार्य करने संबंधी जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. एकल उपयोग प्लास्टिक पर कार्रवाई के क्रम में ठाकुरगंज में 3000 रुपये एवं बहादुरगंज में 5100 रुपये का जुर्माना वसूला गया. जिला पदाधिकारी महोदय ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर और अधिक जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. रमजान नदी में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि नदी की लंबाई का 90 मीटर कार्य में से 60 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है. अतिक्रमण हटाने हेतु बनी टीम को त्वरित कार्रवाई कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए गए. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को वार्ड-वाइज नाला का नक्शा तैयार करने को कहा गया. प्रथम चरण में एक सप्ताह के भीतर 10 वार्डों का नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद द्वारा बताया गया कि शहर में कुल 65 स्थानों पर डंपिंग बाल्टिया रखी गई हैं, इस संबंध में पूरी सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए. वार्ड-17 स्थित बुढ़ी काली मंदिर के पास नल-जल आपूर्ति में लीक की शिकायत पर जिला पदाधिकारी ने त्वरित मरम्मत का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 4.5 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित था. जिला पदाधिकारी ने शेष लक्ष्य का अपडेटेड डाटा तैयार करने का निर्देश दिया. जंगली जानवरों से फसल क्षति के मामलों की समीक्षा में पाया गया कि दिघलबैंक एवं ठाकुरगंज क्षेत्र में जंगली हाथियों द्वारा हुई क्षति के कई मामलों का सत्यापन प्रतिवेदन अंचलाधिकारी कार्यालय में लंबित है. जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को लंबित प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराते हुए पीड़ित किसानों को सहायता राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, डीडीसी प्रदीप कुमार झा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

