दुर्घटना में चार लोग घायल पौआखाली. प्रयागराज महाकुंभ से आसाम लौट रहे चार यात्रियों से सवार एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार एएस 01 जीडी 3657 शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े बारह बजे अररिया गलगलिया एनएच 327 ई पर दुर्घटना की शिकार हो गई है. बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण उनकी कार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई थी. वहीं टक्कर मारने वाले वाहन को लेकर चालक फरार होने में कामयाब हो गया. इस दुर्घटना में कार के सामने और स्टेरिंग वाले हिस्से को काफी क्षति पहुंची है. बताया जाता है कि कार के दोनों एयर बैग टक्कर के वक्त खुलकर बाहर आने के कारण ही चारों यात्रियों की जान बच गई. दुर्घटना पौआखाली थानाक्षेत्र स्थित डाकबंगला चौक के नजदीक हाइवे वाले पेट्रोल पंप के समीप घटी है. वहीं एक जलसा आयोजन से वापस लौट रहे सामाजिक कार्यकर्ता और यूट्यूबर प्रिंस खान सुरजापुरी ने अपने साथियों की मदद से घायलों को तुरंत ठाकुरगंज अस्पताल पहुंचाया और इनसे पहले हाइवे पर गश्त लगा रहे डायल 112 वाहन के पुलिस पदाधिकारी को घटना की सूचना दी. वहीं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया है कि इस दुर्घटना में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति सुब्रत राय उम्र 27 पिता सुभाष राय साकिन घड़ियाडांगा पार्ट टू, पोस्ट महामाया हाट, थाना गलकगंज जिला धुबरी आसाम निवासी को आंख के आसपास गंभीर चोटें आई है. वहीं एक अन्य यात्री बाप्पी व्यापारी उम्र 24 पिता प्रदीप व्यापारी पोस्ट साकिन खेरबाड़ी, थाना आगोमानी जिला धुबरी आसाम निवासी को भी चोट आई है जिनका अन्यंत्र ईलाज चल रहा है घायलों की हालत स्थिर है. बाकी दो अन्य यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं उन्हें इस दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ये लोग उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से घर वापस लौट रहे थे. दुर्घटना की जैसे ही सूचना मिली दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की वजह और घायलों की जानकारी ली. दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से थाना परिसर में लाकर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है वहीं पीड़ित व्यक्तियों या फिर कार मालिक के लिखित आवेदन मिलने के बाद समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है