10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियमों की अनदेखी करनेवालों पर होगी कार्रवाई: थानाध्यक्ष

दिघलबैंक बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलान के लिए सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया

दिघलबैंक दिघलबैंक बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलान के लिए सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. पूनम देवी के आवासीय कार्यालय पर आयोजन किया गया. बैठक में दिघलबैंक थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में बाजार के दुकानदार उपस्थित रहे. मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने कहा कि बाजार में सुचारु आवागमन और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता के लिए ठोस कदम उठाना आवश्यक है. बाजार क्षेत्र में सड़क पर किसी भी प्रकार की मोटरसाइकिल खड़ी करने पर रोक रहेगी. टोटो, टेंपू एवं अन्य सवारी वाहनों के लिए बाजार से बाहर निर्धारित स्टैंड में ही वाहन खड़े करने का निर्णय लिया गया. भारी वाहनों का प्रवेश रविवार और गुरुवार को पूर्णतः बंद रहेगा, जबकि अन्य दिनों में केवल संध्या पांच बजे से सुबह सात बजे तक ही भारी वाहनों को बाजार में प्रवेश कर माल उतारने की अनुमति होगी. किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन और पुलिस की गाड़ी बिना बाधा के तुरंत पहुंच सकेगी. थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल द्वारा लगातार निगरानी की जाएगी और नियमो का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर एसआई सूरज कुमार, पूर्व प्रमुख नादिर आलम, पूर्व मुखिया अनिल साह, सरपंच प्रतिनिधि बबलू हेंब्रम, पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, बिनोद कुमार चौधरी, शिव शंकर गुप्ता, पिंटू अहमद सहित सैकड़ो दुकानदारों ने बैठक में भाग लिया और लिए गए निर्णयों के प्रति सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel