पहाड़कट्टा.नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी में शनिवार को बुक क्लब का गठन किया गया. विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कुमारी निधि अपने नवाचारों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. बाल साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाली निधि ने अपने विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित किया है. पुस्तकालय में सैकड़ों की संख्या में पुस्तकें संग्रहित की गई है. इसी कड़ी के तहत पुस्ताकालय संचालन हेतु एक बुक क्लब का भी गठन किया गया है. जिसमें कई छात्र इसके सदस्य होतें है. इस बुक क्लब के छात्र यह ध्यान रखतें हैं कि पुस्तकालय से किन बच्चों ने कौन सी पुस्तकें पढ़ने के लिए ली हैं. इतना ही नहीं जब कोई छात्र पुस्तक लेता है तो बकायदा उसकी लाइब्रेरी सदस्यता वाली कार्ड भी होनी चाहिए और लाइब्रेरी की सदस्यता हर बच्चा निःशुल्क लेता है. जिसके द्वारा वो बच्चे मनचाहे पुस्तक पढ़ सकते है. पुस्तकों को पढ़ने के लिए छात्र घर भी ले जा सकतें है. जब बच्चें पुस्तक वापस करने आते हैं तो उनको बताना होता है कि ये पुस्तक पढ़कर कैसा लगा और आपने जो पढ़ा है वह पूरी कक्षा से भी साझा करें. यह नवाचार बच्चों के लिए बहुत लाभप्रद है. बच्चे इसमें काफी रुचि ले रहे हैं. आमतौर पर बड़ी कक्षाओं के बच्चों के लिए ही लाइब्रेरी सुविधा होती है, परंतु प्राथमिक विद्यालय सुहागी में शिक्षिका निधि चौधरी की पहल से प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को भी लाइब्रेरी की सुविधा दी गई है. आज के मोबाइल युगीन संसार मे बच्चों को पुस्तकों के प्रति प्रेम और लगाव जगाना एक अच्छी पहल है. इतना ही बच्चें केवल पुस्तक पढ़ने तक ही सीमित नहीं है बल्कि बच्चे कहानियां, कविताएं लिख रहे है जो कि काबिले तारीफ है. इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों ने शिक्षिका निधि को बहुत बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

