कोचाधामन.सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित मल्लिक टोला में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण हेतु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,जाब कार्ड,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड समेत कई अन्य योजनाओं की लाभ प्राप्ति को लेकर आवेदन किया. इस अवसर पर डीपीआरओ जफर आलम ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है. इसके तहत सरकार की ओर से पंचायतों में जगह जगह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन शिविरों में पहुंचकर आसानी के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्ति कर सकते हैं. इस अवसर पर मुखिया पिंटू कुमार चौधरी ने कहा कि किसी भी तरह की जानकारी एवं योजनाओं की लाभ प्राप्ति को लेकर आम आदमी पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं और आवेदन पर सुनवाई की जाएगी।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल, मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी समेत पंचायत के कर्मी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

