गलगलिया. 41 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तोरसा ग्राउंड में शनिवार को सशस्त्र सीमा बल एसएसबी और सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल की महिला फुटबॉल टीम के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ. जिसमें सशस्त्र सीमा बल ने सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल को 3- 2 से हराया. निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी.अतिरिक्त समय में पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा मैच का फैसला हुआ.इस अवसर पर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक सुधीर कुमार, नेपाल की पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती चंदा चौधरी, बीएसएफ के महानिरीक्षक अजय शर्मा, 41 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट योगेश सिंह विभिन्न सामाजिक एवं सुरक्षा संगठनों के प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, स्कूलों के शिक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे .दोनों देशों के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व साथ आए हुए सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल के अधिकारियों को इस अवसर पर पदक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में इस आयोजन को दोनों देशों के मजबूत ऐतिहासिक संबंधों की एक कड़ी बताया. और इसे निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता को दोहराया.इस मौके पर एसएसबी के अधिकारी और नेपाल के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है