-स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं से जुड़ाव में अहम भूमिका निभाएंगी आशा कार्यकर्ता किशनगंज
राज्य स्तरीय बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद जिले में आशा कार्यकर्ताओं और आशा फैसिलिटेटरों के लिए 23 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा. इस पहल का उद्देश्य है कि प्रत्येक आशा न केवल स्वयं आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड से पीएचसी लाभान्वित हो, बल्कि भविष्य में अपने कार्यक्षेत्र में पात्र लाभार्थियों को भी तेजी से जोड़ सके. शिविर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होगा और इसे दो शिफ्टों में संचालित करने की योजना है.शिविर में अनिवार्य रूप से होगी उपस्थिति और प्रशिक्षण
जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी आशा और फैसिलिटेटर को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे आधार कार्ड और सर्वे रजिस्टर के साथ समय पर उपस्थित हों. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें एम-आशा ऐप पर एंट्री करने की प्रक्रिया समझाई जायेगी. प्रत्येक आशा को कम से कम एक एएनसी, एक हाउसहोल्ड, एक लाभार्थी और एक आभा कार्ड की प्रविष्टि अपने हाथों से करनी होगी.डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
इस कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ताओं को अपने मोबाइल पर आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करना होगा और सबसे पहले खुद का आयुष्मान कार्ड बनाना होगा. यही कदम उनके लिए सीखने और आगे समुदाय में इस सुविधा को पहुंचाने का आधार बनेगा. सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि 23 अगस्त को सभी आशा कार्यकर्ता और फैसिलिटेटर सौ प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें.शिविर को दो शिफ्ट में कराने की तैयारी
भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए आशाओं को दो शिफ्टों में बुलाने का निर्णय लिया गया है. डीक्यूएसी सुमन सिन्हा ने बताया कि एओ सर का स्पष्ट निर्देश है कि जिले की कोई भी आशा या फैसिलिटेटर बिना आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड के न रहे. इसी दिन सभी का एम-आशा एप पर कार्य भी प्रारंभ होना चाहिए. इसके लिए हमने तकनीकी और व्यवस्थागत तैयारी पूरी कर ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

