किशनगंज 12 अगस्त को ट्रक चालक से रंगदारी मांगने व ट्रक पर लदे पशुओं की लूट के मामले में सरपंच व समीति ने कहा साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. सरंपच संघ अध्यक्ष जवादुर हक ने बताया कि उस दिन टोल प्लाजा पर अपने कुछ दोस्तो के साथ रूके थे. तभी मवेशी लदे ट्रक के आगे वाहनों से चल रहे लोगों ने मवेशियों को कहीं एक दिन रखने के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद समीति सदस्य के घर के समीप मवेशी रखवाया गया था. लेकिन दूसरे दिन मालूम हुआ कि उन पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है. निष्पक्ष जांच में दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा. दूसरी ओर समीति सदस्य रईस कैशर ने कहा कि उक्त मामले में कुछ राजनीति विरोधी उनका नाम उछालकर बदनाम करने की साज़िश रच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

