12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती विद्या मंदिर में ””सप्त शक्ति संगम”” कार्यक्रम का आयोजन

बुधवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल, मोती बाग किशनगंज के नवनिर्मित सैनिक छात्रावास के भवन में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का आयोजन हुआ

किशनगंज बुधवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल, मोती बाग किशनगंज के नवनिर्मित सैनिक छात्रावास के भवन में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के बाद मां सरस्वती वंदना से हुई. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष नंदकिशोर पोद्दार सह सचिव अनिल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष नाथुन प्रसाद आगत, प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने मातृशक्ति अतिथियों का स्वागत किया. कार्यशाला की अध्यक्षता मातृ भारती की संयोजिका श्रीमती विभा सिंह ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीमती पूजा थी, जो सप्तशक्ति संगठन की क्षेत्रीय सहयोजिक है, प्रधानाचार्य बालिका विद्या मंदिर पूर्णिया श्रीमती सरोज कुमारी, डॉक्टर केकी कृष्णा एवं श्रीमती रानी जो लेखिका भी हैं ने अपने सारगर्भित वक्तव्य से सप्तशक्ति स्वरूप मातृशक्ति का ज्ञानवर्धन किया। विद्यालय की आचार्य श्रीमती नंदिनी इस कार्यक्रम की संयोजिका, कुमारी शिवांगी उद्घोषिका, नीता कुमारी, छायांकन, पुरस्कार, श्रीमती मिल्की, श्रीमती रिंकी, उजाला झा एवं अंजू कुमारी स्वागत और श्रीमती प्रियंवदा वंदना का कार्य देख रही थी। प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार ठाकुर, वरीय शिक्षक शिवचंद्र झा, राम बालक प्रसाद, रमेश चंद तिवारी, विनय कुमार सिंह, कैलाश कुमार झा, मधुरेंद्र झा. विजय शंकर शर्मा, सुशील कुमार, निशिथ भट्टाचार्य, सुनील पांडे, पिंटू मंडल, आदि काफी सक्रिय दिखे. इस अवसर पर स्नेह लता जो संघ के प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख संरक्षक संवर्धन एवं देश सेवा हेतु अपने आप को समर्पित कर देने वाले देवदास जी खगड़ा निवासी की माता हैं, के पुत्र के द्वारा देश सेवा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अति विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने के करण सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कई लोकगीतों पारंपरिक गीतों एवं सनातनी संस्कृति पर आधारित गीतों का गायन भी हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel