कोचाधामन.प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मौधो में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना जागरूकता अभियान के तहत सखी वार्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक महिला एवं बाल विकास निगम किशनगंज शाहबाज आलम ने कहा कि सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. साथ ही उनके सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है.इसके लिए जिला में सखी वन स्टाॅप सेंटर एवं जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन जैसे कार्यालय संचालित हैं.जहां से महिलाऐं एवं बालिकाएं सहयोग ले सकती हैं. उन्होंने सखी वन स्टाॅप सेंटर का हेल्प लाइन नंबर-9771468017 एवं महिला हेल्पलाइन टाॅल फ्री नंबर-181 की जानकारी सभी को दी. उन्होंने कहा कि बच्चियों का लालन-पालन सही तरीके से करते हुए पढ़ाई अवश्य कराएं.इन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें उन्होंने बाल विवाह पर फोकस करते हुए कहा की बेटी की शादी 18 साल के बाद और बेटा की शादी 21साल के बाद करें. कार्यक्रम मे जेंडर विशेषज्ञ सुशील कुमार झा ने महिला एवं बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी.पारा लीगल अधिवक्ता पवन कुमार ने कानूनी प्रावधानों से बालिकाओं को अवगत कराया.उधर पारा मेडिकल के आयशा खातून के द्वारा बच्चियों को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह विषय पर नृत्य, संगीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है