किशनगंज, पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद मंडल ने टॉप टेन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है. पूर्णिया व किशनगंज जिले के रहने वाले तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. मिली जानकारी के अनुसार इसमें कोचाधामन थाना क्षेत्र के मसतलिया निवासी मोहम्मद पप्पू, पूर्णिया जिले के गढ़हरा अमौर के मोहम्मद एकलाख व पूर्णिया जिले के अनगढ़ के मोहम्मद नसीम के विरुद्ध 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है. एसपी सागर कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इनामी बदमाश के विरुद्ध विभिन्न कांडों में आपराधिक मामले दर्ज है जिसमे गंभीर मामलों में भी आपराधिक मामले दर्ज है. कोई भी पुलिस कर्मी आरोपित को गिरफ्तार करेगा या कोई भी नागरिक या पुलिस कर्मी आरोपित को पकड़वाने में सहयोग करेगा, उसे इनाम की राशि दी जाएगी. कोई भी नागरिक इसकी सूचना एसपी के मोबाइल नंबर 9431822999 व 9431822933 पर दे सकता है. वहीं पुलिस सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखेगी. एसपी सागर कुमार के अनुसार कोई भी बिना झिझके उक्त बदमाश को पकड़वाने में पुलिस को सहयोग कर सकता है. सूचना देने वाले का नाम उजागर नहीं किया जाएगा. इधर किशनगंज पुलिस भी टॉप टेन ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
क्या कहते है एसपी
एसपी सागर कुमार ने बताया कि मोहम्मद पप्पू के विरुद्ध 4 मामले दर्ज है. मोहम्मद एकलाख के विरुद्ध 7 मामले दर्ज है व मोहम्मद नसीम के विरुद्ध 3 मामले दर्ज है. एसपी सागर कुमार की पहल पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की गई. इनमें एक बदमाश पर कोचाधामन थाना क्षेत्र में वर्ष 2024 में फरवरी माह में एक सिपाही को गोली से जख्मी करने का भी आरोप है. इनके विरुद्ध पूर्णिया रेंज के डीआईजी ने 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है. बदमाश को पकड़वाने वाले पुलिस कर्मी या व्यक्ति को 50 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है