पहाड़कट्टा. पोठिया थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में आयोजित जनता दरबार में आपसी सुलह-समझौता से भूमि विवाद को निपटाने के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये फरियादियों की अच्छी खासी संख्या थी. अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों की सहमति से भूमि विवाद के 2 मामले का निष्पादन किया गया. वहीं अगले तिथि पर सुनवाई के लिए 2 मामले में अंचल कार्यालय से दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने की बातें कही गयी. तत्पश्चात सुनवाई की प्रक्रिया आरंभ होगी. बता दें कि जनता दरबार में अधिकांश मामले पुराने खतियान से उत्पन्न विवाद को लेकर थाना पहुंच रहे है. ऐसे मामले पर दोनों पक्षों के द्वारा पूर्वज के नाम के दस्तावेज एवं दावे पेश किए जाते है. उल्लेखनीय है कि इलाके में भूमि विवाद को लेकर हमेशा मारपीट एवं बड़ी घटनाएं सामने आ रही है. जिसपर अंकुश लगाने के इरादे से सरकार ने सूबे के सभी थाने में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि से सम्बंधित छोटी-बड़ी विवादों को सीओ और थानाध्यक्ष के द्वारा निराकरण कर आदेश पारित किया जाता है. यह आदेश दोनो पक्षों की सहमति से पारित होता है. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार, पीएसआई पूजा कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

