ठाकुरगंज. नगर में सड़कों से लेकर गलियों तक नगर पंचायत ने रात के समय में सड़कों को रोशन करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर स्ट्रीट लाइटों को लगाया तो है, लेकिन यह लाइट शोपीस की तरह सिर्फ खंभों पर लटकी हुई हैं. नगर के अधिकांश इलाकों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही नहीं कराए जाने के चलते शाम ढलते ही न सिर्फ अंधेरा पसर जाता है बल्कि स्थानीय लोग अब हादसे की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं. और तो और जहां कई पोल में लाइट खराब है तो कई में दो-दो लाइटें जलती मिल जाएगी. लेकिन नगर पंचायत के वार्ड सदस्य से लेकर कार्यपालक पदाधिकारी तक को शिकायत करने के बाबजूद लोगों की शिकायत खत्म होने का नाम नहीं ले रही. इस बाबत बताते चले वार्ड संख्या 1 में भातडाला चौक से जलेबिया मोड तक आधेदर्जन स्ट्रीट लाइट खराब पड़े है. कई लाइट खराब तो कई स्विच खराब इस वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि से दर्जनों बार शिकायत किए जाने के बाबजूद कई स्ट्रीट लाइट खराब पड़े है तो कई पोल में दो-दो लाइट जलती मिल जाएगी.
सुबह-शाम टहलने वाले लोगों को होती परेशानी
नगर के विभिन्न इलाकों में स्ट्रीट चालू कराई गई थी. स्ट्रीट लाइट चालू होने के बाद स्थानीय लोग शाम और सुबह के समय वॉक करने के लिए निकलते थे तो उन्हें परेशानी नहीं होती थी. पिछले कई महीनों से अब यह स्ट्रीट लाइट बंद हो चुकी हैं. ऐसे में शाम व सुबह के समय लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है. लोगों को सुबह और शाम के समय वॉक करने के दौरान हादसे की आशंका नजर आती है. लोगों ने कई बार इन स्ट्रीट लाइट को सही करने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

