20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

निजी विद्यालयों को ज्ञापदीप पोर्टल अपडेट करने का डीईओ ने दिया निर्देश

निजी विद्यालयों को ज्ञापदीप पोर्टल अपडेट करने का डीईओ ने दिया निर्देश

Audio Book

ऑडियो सुनें

किशनगंज. शिक्षा विभाग ने वैसे निजी विद्यालयों को अल्टीमेटम दिया है जिन्होंने अभी तक ज्ञानदीप पोर्टल पर इनटेक कैपेसिटी अपडेट नहीं किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार को पत्र जारी कर मामले में ऐसे विद्यालीयों को जल्द से जल्द इंटेक कैपसिटी अपडेट करने का निर्देश दिया. बताते चले कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों में अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के छात्रों का ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया नये सत्र 2025-26 के लिए 26 दिसंबर से पोर्टल को लाइव करने का निर्णय लिया गया है. विभाग द्वारा जारी तिथि के अनुसार प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों की ओर से इनटेक कैपेसिटी अपडेट 18 दिसंबर से 24 तक किया जाना था. पंजीयन 25 और 26 दिसंबर तक किया जायेगा. इसके साथ ही पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 30 दिसंबर से 10 फरवरी 2025 तक होना है. इसके अलावा सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन 15 फरवरी 2025 को किया जायेगा. चयनित विद्यार्थियों को स्कूलों में प्रवेश 16 फरवरी से 26 तक दिया जायेगा. आरटीइ के तहत वैसे अलाभकारी समूह के बच्चे आवेदन कर सकते हैं, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है. कमजोर वर्ग की श्रेणी में वैसे बच्चों का ही आवेदन लिया जायेगा, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख रुपये तक है. बच्चों की आयु एक अप्रैल 2025 तक छह वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel