13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शिविर का शुभारंभ

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शिविर का शुभारंभ

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला शहरी स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा पौआखाली. जिले के नगर पंचायत पौआखाली में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर शहरी स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शिविर का मंगलवार को नगर जदयू अध्यक्ष एवं प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य हबीबुर रहमान ने फीता काटकर शुभारंभ किया. शिविर में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी व उन्हें उचित परामर्श के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई गयी. इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अखलाकुर रहमान ने बताया कि पीएम सुरक्षित मातृत्व दिवस शिविर प्रत्येक माह की 9, 15 व 21 तारीख को आयोजित किया जायेगा. इस दौरान गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेंगा, जिसमें खून की जांच, उच्च रक्तचाप, शुगर आदि की जांच शामिल होगी. उन्हें आवश्यक परामर्श व दवाइयां भी प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि शहरी स्वास्थ्य केंद्र के तहत अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी. पहले से ही डॉग बाइट के मरीजों को एंटी रेबीज का टीका उपलब्ध है. छह माह पहले से सर्पदंश के मरीजों को स्नेक बाइट की दवा भी दी जा रही है. भविष्य में मामूली बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों का भी यहां परीक्षण व इलाज संभव होगा. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलेगा. उन्हें ठाकुरगंज या किशनगंज जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जदयू नगर अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है. जिले में कई शहरी व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं, ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें. इस अवसर पर मीरामल स्वास्थ्य संगठन पीरामल से अंशुमान झा, ज्योतिष कुमार, डॉक्टर माधवी कुमारी, डॉ. संतोष कुमार के अलावा डीडीए सुमन कुमार सिन्हा और डीइओ मो. शादाब सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. शहरी स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाके के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel