14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने किया जुल्फिकार की हत्या के केश का उदभेदन, चार आरोपित गिरफ्तार

जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में युवक जुल्फिकार की हुई हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है

दुर्घटना का रूप देने शव पर की गयी थी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में युवक जुल्फिकार की हुई हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. दरअसल 20 दिसंबर को अररिया जिले के सिकटी पररिया के जुल्फिकार की हत्या की घटना का उद्भेदन एसपी द्वारा गठित टीम ने कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपित मोहम्मद आदम, शहजाद आलम, खुशबू बेगम व मोहम्मद अंजार आलम दहीभात टेढ़ागाछ का रहने वाला है. एसपी सागर कुमार ने रविवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि 20 दिसंबर को टेढ़ागाछ थाना की पुलिस को टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के फुलबारी राजबान के समीप मृतक जुल्फिकार के घायल होने की सूचना मिली थी. सूचना पर जुल्फिकार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी के द्वारा टेढ़ागाछ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, बायलॉजिकल साक्ष्य संकलन व अनुसंधान के दौरान युवक जुल्फीकार की हत्या की बात सामने आयी. हत्या की बात सामने आते ही पहले आरोपित मोहम्मद आदम को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. मृतक जुल्फीकार का पकड़े गए आरोपियों की बहन से अवैध संबंध था. जब युवती के भाइयों को अवैध संबंध के बारे पता चला, तब जाकर आरोपितों ने धोखे से जुल्फिकार को अपने घर बुलाया. पकड़े गए आरोपित अपनी बहन से जुल्फिकार की शादी करने की भी सोच रहे थे लेकिन जब आरोपितों को यह पता चला की जुल्फिकार पहले से शादी शुदा है. तब आरोपितों ने हत्या की योजना बनाई. जहां भाइयों ने जुल्फिकार के सर पर किसी वस्तु से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपितों ने शव को दो किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंककर आर्टिका गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी ताकि घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके. घटना स्थल से मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई, लेकिन उस पर कोई खरोंच या क्षति नहीं हुई थी, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा था. कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, अवर निरीक्षक मनीषा कुमारी, रितेश कुमार, अवर निरीक्षक अणिमा कुमारी, अवर निरीक्षक ब्रज किशोर बैजू, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, सिपाही राजीव लोचन, टिंकू कुमार, खुशबू कुमारी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel