किशनगंज. किशनगंज पुलिस ने छह अलग अलग लोगों की तस्वीरें जारी की है. जारी तस्वीर में लोग शहर के अलग अलग स्थानों में घूम रहे है. पुलिस ने इन लोगों की पहचान के लिए तस्वीर जारी की है. किशनगंज पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इन लोगों की पहचान करते हुए पुलिस को सूचना दे. पुलिस ने अपील करते हुए कहा है की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा. साथ ही जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जायेगा. पुलिस के अनुसार जांच को लेकर इन लोगों की पहचान अत्यंत आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

