जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंध कमिटी की समीक्षा किशनगंज. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन कमिटी की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध कमिटी विशाल राज की अध्यक्षता मेंअआयोजित की गयी. बैठक में विद्यालय के विकास से संबंधित विभिन्न आवश्यकताओं जैसे सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति, विद्यालय वाहन को निरस्त करने, विद्यालय परिसर की आंतरिक सड़कों की मरम्मत, खेल के मैदान का सुदृढ़ीकरण, हाई टेंशन विद्युत तार का स्थानांतरण, परिसर में हर घर नल-जल की व्यवस्था, जिला स्तरीय मेस कमिटी का गठन जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा करते हुए डीएम के द्वारा संबंधित विभागों के प्रधानों को निर्देश दिया कि वे अपने- अपने स्तर पर इस कार्य को पूर्ण करें. साथ ही नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मो मेराज आलम को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी विभागों के संपर्क में रहकर कार्य की प्रगति से उन्हें अवगत कराते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

