13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड के बदलते तेवर से लोगों की बिगड़ रही सेहत

बदलते मौसम और बढ़ती ठंड में दिन और रात दोनों के तापमान में हो रहे लगातार बदलाव के बाद लोग बीमार हो रहे है

– पल-पल बदल रहे मौसम से लोग अपने आप ढाल नही पा रहे

किशनगंज

बदलते मौसम और बढ़ती ठंड में दिन और रात दोनों के तापमान में हो रहे लगातार बदलाव के बाद लोग बीमार हो रहे है. लिहाजा अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है. इनमें खांसी, पेट खराब, बुखार और खांसी के मरीज ज्यादा है. जिले के एमजीएम, सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टाइफाइड, सर्दी, जुकाम, बुखार एवं कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मौसम के बार-बार बदलते रुख ने आम जनजीवन को बेहाल कर रखा है. लगातार लोग बीमार हो रहे है. बुखार, सर्दी और डायरिया जैसी बीमारियां लोगों को लगातार परेशान कर रही है. हालात ऐसे हैं कि गांवों से मरीजों की भीड़ शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंच रही है. अलग-अलग इलाकों से सर्दी-बुखार के मरीज अस्पतालों का रुख कर रहें है. पानी में खराबी और खान-पान में जरा सी लापरवाही सीधे बीमार कर रही है. इन दिनों अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर के रहे है.

क्या कहते है चिकित्सक

थजिले के जाने माने चिकित्सक डॉ. शिव कुमार बताते है कि मौसम में बदलाव और अधिक ठंड भी एक कारण है लेकिन खान-पान का भी ध्यान रखना जरूरी है. गर्म पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें, ठंड एवं ओस से बचें. गर्म कपड़ों में ही बाहर निकलें. समय रहते उपचार कराएं. बच्चे एवं बुजुर्ग का विशेष ख्याल रखे. हृदय रोग,अस्थमा जैसे रोग से पीड़ित लोगों को इस मौसम में सावधान रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel