14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ के सामानों की खरीददारी में जुटे लोग, नारियल, केला, कद्दू, सूप-दोउरा से से पटा बाजार

लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर सामानों की खरीदारी शुरू होगई है. छठ पूजा को लेकर फलों की आवक तेज हो गई है, वहीं दाम में वृद्धि हो गई है.

किशनगंज.लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर सामानों की खरीदारी शुरू होगई है. छठ पूजा को लेकर फलों की आवक तेज हो गई है, वहीं दाम में वृद्धि हो गई है. इसके साथ सभी पूजन सामाग्री किशनगंज शहर के बाजार में सजने लगी हैं. छठ पूजा को लेकर बाजार में सूप डाला, पूजा सामाग्री, नारियल आदि की डिमांड बढ़ गई है. कल नहाय-खाय कद्दू-भात के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो जायेगी. छठ व्रती छठ को लेकर पूजन सामग्रियों की खरीदारी भी कर रहे हैं. वहीं छठ पूजा आते-आते सूप की कीमतें आसमान छूने लगती है. अभी बाजार भाव के अनुसार नारियल 100 रुपये और दौरा 250 से 300 तक बेची जा रही है. छठ की खरीदारी करने वालों के मुताबिक अभी जिन कीमतों में सामान मिल रही है इन सब सामानों का भाव छठ पूजा आने तक दोगुना हो जाता है. इसको लेकर लोग अभी से ही पूजन सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. छठ पूजा को लेकर अभी से ही पूरे शहर में छठ मइया के गीत सुनाई देने लगी है. सभी छठ व्रती अपने घरों की सफाई में लगे हैं, छठ पूजा में आस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ घाटों की सफाई के साथ बेदी बनाने का काम जारी हो गया है. छठ को लेकर विभिन्न समितियों के द्वारा घाटों का काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel