11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर थाना में जन्माष्टमी व चेहल्लुम को ले शांति समिति की बैठक आयोजित

सदर थाना परिसर में चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार कर रहे थे.

किशनगंज.सदर थाना परिसर में चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार कर रहे थे. किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी बैठक में मौजूद थे. बैठक में आगामी जन्माष्टमी व चहेल्लुम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. खासकर पर्व के दौरान विषेष रूप से शहर की साफ सफाई, शांति बहाल रखने की बात कही गई. एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि यह जिला गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है. जन्माष्टमी व चहेल्लुम पर्व सभी शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चेहलुम शहादत का पर्व है. इसीलिए शांति प्रिय तरीके से जुलूस निकालें. शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, समाजसेवी जहिदुररहमान, सरदार लखविंदर सिंह लक्खा, वार्ड पार्षद अंजार आलम, वार्ड पार्षद जमशेद आलम, वार्ड पार्षद देवन यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनवर, जसपाल सिंह, वार्ड पार्षद मनीष जालान, बबन खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीशू खान सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलो से जुड़े लोग, समाजसेवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें