प्रतिनिधि, किशनगंज मुहर्रम पर्व के मद्देनज़र विधि-व्यवस्था की सतत निगरानी और समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग आयोजित की गयी. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए, जबकि सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी महानंदा सभागार में उपस्थित रहे. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, वरीय उप समाहर्ता कुमार ब्रजेश सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम पर्व के सफल आयोजन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पर्व परंपरागत रूप से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होता रहा है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आगाह किया कि हाल के घटनाक्रम, जैसे बहादुरगंज एवं अन्य जिलों में उत्पन्न विवादों से सीख लेते हुए प्रत्येक स्तर पर तत्परता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी सूचना या घटना पर समयबद्ध रिस्पॉन्स प्रशासन की विश्वसनीयता की कसौटी होती है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी समय से स्थल पर नहीं पहुंचते हैं. उसका सीधा प्रभाव विधि-व्यवस्था पर पड़ता है. ऐसे मामलों में कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थलों की सूची तत्काल तैयार कर गश्त तेज किया जाए. प्रत्येक जुलूस की विधिवत वीडियोग्राफी कराई जाए. आवश्यकता होने पर ड्रोन से भी रिकॉर्डिंग सुनिश्चित की जाए, कोई भी जुलूस लाइसेंस व निर्धारित स्कॉर्ट बल के बिना कदापि नहीं निकले. मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से अपनी फोटो उपस्थिति प्रतिनियुक्त स्थल से भेजें. बीडीओ, अंचलाधिकारी सहित सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट आइडेंटिटी कार्ड अवश्य पहनें. मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी वायरलेस संचार सतत चालू रखें. सभी गतिविधियों का नियमित अपडेट दें. सभी वाहनों में वायरलेस सेट सक्रिय रखें. आवाज पर्याप्त स्तर पर रहे, ताकि किसी भी सूचना का तत्काल संप्रेषण हो सके. संवेदनशील इलाकों में नशेड़ियों पर निगरानी रखी जाए. शराब, स्मैक जैसे नशीले पदार्थों के विरुद्ध बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य संभावित स्थलों पर छापामारी सुनिश्चित की जाए. सोशल मीडिया की निरंतर मॉनिटरिंग कर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर त्वरित कार्रवाई हो. किसी भी स्थल पर अगर अग्नि प्रदर्शन की कोशिश हो, तो उसे सख्ती से रोका जाए. दूसरे समुदाय के प्रतिष्ठानों के सामने नारेबाजी, झंडा प्रदर्शन या उत्तेजक गतिविधियां न होने दी जाए. जुलूस मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाले बिजली के तार, होर्डिंग आदि का समय रहते निराकरण कर लिया जाए. सभी थाना प्रभारी लगातार संपर्क में रहें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें. मुहर्रम का पर्व नागरिकों के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा है. यदि कोई व्यक्ति अपनी स्वतंत्रता का उपयोग दूसरों की सीमाओं का उल्लंघन करने में करेगा, तो प्रशासन सख्ती करेगा. अग्नि प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध की पुनः पुष्टि की. कहा कि निर्वाचन वर्ष होने के कारण सभी अधिकारी अधिकतम अलर्ट मोड में रहकर ड्यूटी निभाएं. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बहादुरगंज, टेढ़ागाछ एवं अन्य थानाध्यक्षों से सीधे संवाद कर स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली. आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस का सर्वोच्च दायित्व है कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो. किसी भी असामाजिक तत्व के प्रयासों को समय रहते निष्फल किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

