ठाकुरगंज
ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को ””तिथि भोजन”” का आयोजन किया गया. बताते चले सरकारी स्कूलों में बच्चों के उपस्थिति और पठन-पाठन से जोड़ने के लिए सरकार मिड डे मील सहित कई कार्यक्रम चला रही है, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन भी मिल सके. इसी कड़ी में तिथि भोजन योजना के तहत स्कूल में छात्रों के लिये विशेष भोज का भी आयोजन किया जाता है.समुदाय को विद्यालय से जोड़ना उद्देश्य
””तिथि भोजन”” का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को समय-समय पर विशेष और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना तथा समुदाय को विद्यालय से जोड़ना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय पोषक क्षेत्र या पंचायत का कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों की शादी, मैरिज डे या किसी खास उत्सव पर प्रधान शिक्षक की अनुमति से इस तरह के भोजन का आयोजन कर सकता है.क्या है तिथि भोजन
इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरिया, नया प्राथमिक विद्यालय मालाकाटा और नया प्राथमिक विद्यालय छैतन गुड़ी में आयोजित कार्यक्रम के बाद मध्याह्न भोजन बी आर पी पंचदेव यादव ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गांवों की सामूहिक भोजन की परंपरा को पुनर्जीवित करना और इसी बहाने बच्चों में सामूहिकता की भावना को जगाना है. बताते चलें कि बिहार के साथ-साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,असम,आंध्र प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक और पुडुचेरी में भी यह तिथि भोजन योजना चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

