किशनगंज. शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए कई सड़कों पर नो इंट्री और वन वे सिस्टम को लागू किया जा रहा है. इसका पालन किराने के लिए यातायात पुलिस सड़क पर उतारा गया है. एसपी सागर कुमार के निर्देश यह व्यव्स्था लागू की गयी है. जानकारी के अनुसार बाजार स्थित चांदनी चौक से कैलटैक्स चौक की तरफ आने के लिए नो एंट्री है. धर्मगंज से गांधी चौक की तरफ नो एंट्री है. जाम से निजाद दिलाने के लिए दोनों मार्गों में वन वे सिस्टम लागू किया गया है. एक रास्ते में वाहन कैल्टेक्स चौक से चांदनी चौक की तरफ जायेगी. गांधी चौक से धर्मगंज आने के लिए प्याज पट्टी रोड होते हुए वाहन चलेगी. यह नियम पूर्व से लागू है. यातायात नियमों का पालन किए जाने के लिए अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि किशनगंज पुलिस यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. आम लोग परिवहन नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए. इससे लोगों को जाम की समस्या से निजाद मिलेगा. गुरुवार को यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद, यातायात थाने के अवर निरीक्षक संदीप कुमार व यातायात थाने की पुलिस सुबह से ही धर्मगंज चौक व कैल्टेक्स चौक के पास तैनात रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है