15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे

प्रखंड में आज बुधवार से नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) अभियान की शुरुआत की जाएगी. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे के दौरान 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का रक्त नमूना लिया जाएगा

ठाकुरगंज.

प्रखंड में आज बुधवार से नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) अभियान की शुरुआत की जाएगी. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे के दौरान 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का रक्त नमूना लिया जाएगा. 20 अगस्त से 23 अगस्त तक यह सर्वे भातगांव पंचायत के बंदरबारी ग्राम में होगा. 24 अगस्त से 27 अगस्त तक बेसरबटी पंचायत के चुरली ग्राम में अभियान चलेगा. प्रत्येक साइट पर 300 लोगों के रक्त नमूने लिए जाएंगे. इन नमूनों को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्वे की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी पीएचसी प्रभारी, बीएचएम, बीसीएम, स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को सक्रिय सहयोग देना होगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि इस रोग के लक्षण तुरंत दिखाई नहीं देते. परजीवी शरीर में प्रवेश करने के बाद इसके लक्षण 5 से 10 साल बाद सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक साइलेंट रोग है, जो बिना लक्षण दिखाए शरीर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है. इसलिए जरूरी है कि सामान्य और स्वस्थ दिखने वाले लोग भी जांच अवश्य कराएं.लक्षणों में बुखार, खुजली, शरीर या पैरों में सूजन, हाथीपांव और हाइड्रोसील शामिल हैं. रोग एक बार गंभीर रूप ले लेने पर इसका स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन शुरुआती पहचान और प्रबंधन से जटिलताओं से बचा जा सकता है.

जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य

टास्क एसेसमेंट फेज में संभावित मरीजों को चिह्नित करने के लिए किट से जांच की जाएगी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आगे नाइट ब्लड सर्वे किया जाएगा. डॉ. आलम ने कहा कि इस बार अभियान में जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में ही 600 लोगों के रक्त नमूनों की जांच का लक्ष्य है.उन्होंने कहा कि अगर यह चरण सफल रहा, तो हम फाइलेरिया मुक्त जिला बनने के बेहद करीब होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel