किशनगंज. व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. साथ ही समय-समय पर विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की जा रही है. शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के सचिव ओम शंकर द्वारा अधिवक्ता संघ एवं जिला अधिवक्ता संघ तथा अभियोजन पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव तथा जिला अधिवक्ता संघके सचिव के साथ साथ जिला अभियोजन पदाधिकारीएवं अन्य अभियोजन पदाधिकारीगण उपस्थित हुए. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों के निष्पादन के संबंध में चर्चा हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर ने बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण से राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निष्पादन कराने हेतु सुझाव दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है