किशनगंज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जाएगा. प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों व सीमावर्ती राज्य व जिले में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है. वहीं बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिग बढ़ा दी गई है. खगड़ा स्टेडियम में झंडोत्तोलन को लेकर आगंतुकों की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था को लेकर 8:30 बजे सुबह से 11:30 बजे पूर्वाहन तक धर्मगंज से डीएम, एसपी आवास, डीएम ऑफिस जाने वाले वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. 8:30 से 11:30 तक डेमार्केट से डुमरिया पूल की ओर, कालू चौक खगड़ा से खगड़ा स्टेडियम की ओर, स्टेडियम रोड चौक के सामने मोड़ पर ट्राली लगाकर मेला गेट खगड़ा से मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

