24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाशिवरात्रि पर्व को ले जियापोखर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, गणमान्य लोगों ने लिया भाग

हाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले के सीमावर्ती थाना जियापोखर में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने की.

पौआखाली. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले के सीमावर्ती थाना जियापोखर में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने की. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थें. बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को मनाने की अपील थानाध्यक्ष ने थानाक्षेत्र के लोगों से की है. वहीं महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर जियापोखर थानाक्षेत्र के कद्दूभिट्ठा में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों सहित विधि व्यवस्था को लेकर मेला कमिटी के सदस्यों एवम जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. थानाध्यक्ष ने कहा कि कद्दूभिट्टा हाट स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नही होने पाए इसका ध्यान मंदिर कमेटी को रखना है. वहीं मेला कमिटी को भी निर्देश दिया है कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं सहित आमलोगों को किसी प्रकार भी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए, मेला का प्रबंधन अच्छे तरह से हों, अराजकता की स्थिति पैदा नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखना है. मेला में किसी भी प्रकार का जुआ खेल आदि पर प्रतिबंध रहेगा. मेला में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मेला आयोजन के दौरान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने या फिर छेड़खानी, छिनतई आदि करने वाले तत्त्वों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसबी की भी मदद ली जाएगी. गौरतलब हो कि 26 फरवरी को शिवालयों में जलाभिषेक और 27 फरवरी को यहां मेला आयोजन होना है जहां भारत ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र से भी काफी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने तथा मेले का आनंद लेने आते हैं. बैठक में पूर्व मुखिया साबिर आलम, पैक्स अध्यक्ष अजीमुद्दीन, सरपंच प्रतिनिधि अर्जुल हक, पूर्व सरपंच मेराज आलम, वार्ड सदस्य श्रवण कुमार सिंह आदि अन्य उपस्थित थें. फोटो: जियापोखर थाना में बैठक करते थानाध्यक्ष बिकास कुनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel