10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद व विधायक ने 13.2 किमी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

पौआखाली. सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत फेज-थ्री के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के टी 09- एनएच 327 ई रसिया पौआखाली एमडीआर रोड से सुखानी तातपौआ तक 13.2 किमी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. इस दौरान ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम मौजूद थे. शिलान्यास के पश्चात सांसद और विधायक नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू के आवास पर पहुंचे जहां उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ जावेद ने कहा कि करोड़ों की राशि से निर्मित होने वाली रसिया सड़क से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की हिदायत संवेदक को दी है. वहीं सांसद ने मौजूदा एसआईआर की प्रक्रिया पर कहा कि बिहार में 65 लाख मतदाताओं का नाम सूची से हटा दिया गया है और उनमें से सबसे ज्यादा किशनगंज में के मतदाताओं को बांग्लादेशी, रोहिंग्या और मृत बताकर मतदाता सूची से नाम काट दिया गया है. एनडीए सरकार चुनाव आयोग के जरिए वोट चोरी करने का काम कर रही है. सांसद ने कहा कि राहुल गांधी सदन में एसआईआर के नाम पर हो रहे वोट चोरी के मुद्दे पर मुखर होकर सरकार से सवाल किया है. कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में आम मतदाताओं की बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेगी. उन्होंने कहा कि दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है, इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. सभा को विधायक सऊद आलम ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel